
कोतवाली नगर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
(कब्जे से अवैध स्मैक व कारतूस बरामद)
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2025 को वांछित अभियुक्तगण सलाउद्दीन उर्फ मुन्ना पुत्र निजामुद्दीन, मो0 जुनैद पुत्र जलालुद्दीन निवासीगण ग्राम आलापुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को अवैध स्मैक, एक अदद तमंचा मय कारतूस तथा 3380/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सलाउद्दीन उर्फ मुन्ना के कब्जे से 72 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 76/2025 धारा 8/21 एन.डी.पी. एस एक्ट व अभियुक्त मो0 जुनैद के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 77/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।पूछताछ मे अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 18 जनवरी 2025 की रात्रि ग्राम डिहुआ दारापुर से एक भैंस चोरी किया था, जिसे 20000 रूपए मे बेच दिया गया था।