बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा बाराबंकी में समग्र शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा) लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित केंद पुरोनिधानित रिवाइज्ड व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत इस योजना की कार्यदायी संस्था AISECT द्वारा विद्यालय में Transportation logistic & warehouse ट्रेड में नामांकित कक्षा- 9 व कक्षा – 10 के 190 छात्रों को अतीत विषय विशेषज्ञ नवनीत कुमार द्वारा अतिथि व्याख्यान आयोजित किया। इस अतिथि व्याख्यान के समय प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह व आइसेक्ट संस्था के कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार यादव व प्रवक्ता निलेश कुमार सिंह वेकेशनल ट्रेनर हरीश कुमार सहायक अध्यापक महेंद्र कुमार विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा व्याख्यान की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों के मनोबल में उत्साह बढ़ता है इससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल होगा तथा इस अवसर पर आइसेक्ट के कोऑर्डिनेटर ने इंडस्ट्रियल विजिट करने का आश्वासन दिया व्यावसायिक शिक्षा एक रोजगार का महत्वपूर्ण अंग है इससे लाखों युवा रोजगार पाते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं अतः बच्चों के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के मनोबल की बढ़ोत्तरी होती है।

Translate »