लखनऊ : तेज रफ्तार डग्गामार बस की चपेट में आने से युवक की मौत डबल टेकर डग्गामार बस से ऑटो में मारी जोरदार टक्कर बस की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, एक की मौत ऑटो में बैठे सत्य प्रकाश नामक युवक की मौके पर हुई मौत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस ऑटो और डग्गामार बस को पुलिस लेकर पहुंची थाना शहीद पथ से सवारी लेकर ऑटो जा रहा कमता तिराहा की ओर विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित समिट बिल्डिंग के सामने की घटना।