कानपुर(अमर यादव संवाददाता): महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में सरसौल चौकी के तेजतर्रार प्रभारी धर्मेंद्र वर्मा एवं पुलिस टीम ने 25-25 हजार के दो इनामिया चोरों को माल सहित किया गिरफ्तार।
ये दोनों चोर गुलफान जिसकी उम्र 22 वर्ष एवं आसिफ जिसकी उम्र 25 वर्ष है ये दोनों थाना कोतवाली मर्दननाका जनपद बांदा के निवासी हैं।
ये दोनों चोर कई मामलों में वांछित चल रहे थे, पुलिस ने इन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था, मुखबिर की सटीक सूचना पर इन दोनों चोरों को नवोदय नगर अंडर पास से सुनहैला जाने वाले मार्ग से किया गया। इनके पास से दो अदद समरसिबल पम्प एवं एक इंवर्टर बरामद किया गया।

Translate »