नए शोरूम में मिलेंगे कई सारी इम्पोर्टेड बाइक्स
नई दिल्ली: इटली की ऑटो दिग्गज पियाजियो ग्रुप की 100% सब्सिडिएरी, पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. ने दिल्ली के पहले मोटोप्लेक्स शोरूम भवानी ऑटो का शुभारंभ किया है। कंपनी ने उच्च-प्रदर्शन वाले और लक्ज़री 2-व्हीलर्स की तेजी से बढ़ रही मांग को पूरा करने के लिए उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है। इस प्रीमियम शोरूम में एप्रिलिया पोर्टफोलियो की पूरी रेंज, मोटो गुज्ज़ी पोर्टफोलियो का चुनिंदा हिस्सा और स्टाइलिश वेस्पा स्कूटर्स मिलेंगे। ग्राहकों को यहां आने पर एक खास अनुभव मिलेगा और उन्हें ब्रांड के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। नये मोटोप्लेक्स शोरूम की घोषणा पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. में 2-व्हीलर डॉमेस्टिक बिजनेस (आईसीई) के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री अजय रघुवंशी और 2-व्हीलर मार्केटिंग एण्ड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट श्री अपूर्व सैगल की मौजूदगी में हुई है। इस आयोजन में 51 ग्राहकों ने नई लॉन्च की गई एप्रिलिया आरएस 457 की डिलीवर भी ली। उत्तर भारत पियाजियो इंडिया की 2-व्हीलर नेटवर्क विस्तार रणनीति के लिये अहम है, क्योंकि वहाँ उच्च-प्रदर्शन वाले, स्टाइलिश एवं विश्व-स्तरीय उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है।
पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. में 2-व्हीलर डोमेस्टिक बिजनेस (आईसीई) के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री अजय रघुवंशी ने कहा,,‘दिल्ली हमेशा से हमारे लिये एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है, क्योंकि यहाँ उपभोक्ता प्रीमियम ब्राण्ड्स को लेकर उत्साहित रहते हैं और स्टाइलिश तथा उच्च-प्रदर्शन वाले टू-व्हीलर्स चाहते हैं। भवानी ऑटो दिल्ली की पहली मोटोप्लेक्स डीलरशिप है और बहुत जल्दी हम देश के उत्तरी भाग में दूसरे मोटोप्लेक्स को लॉन्च करेंगे। हम बेहद प्रतीक्षित एप्रिलिया आरएस457 की एक ही दिन में 51 डिलीवरी कर रहे हैं और यह उपभोक्ता की मांग तथा हमारे उज्जवल भविष्य का एक बेहतरीन संकेत है। पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. में 2-व्हीलर मार्केटिंग एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट श्री अपूर्व सैगल ने कहा, ‘‘दिल्ली में मोटोप्लेक्स शोरूम को लॉन्च करना भारत में अपनी उपस्थिति सुदृढ़ करने और मोटरसाइकल तथा स्कूटर के शौकीनों को मालिक होने का शानदार अनुभव देने के लिये हमारी प्रतिबद्धता का सबूत है। दिल्ली हमेशा से मोटरसाइकल कम्युनिटी का हब रहा है और हम तरक्की कर रही इस संस्कृति का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। यह शोरूम उन शौकीनों के लिये एक हब बनेगा, जो प्रीमियम मोटरसाइकल और स्कूटर का हाथों-हाथ अनुभव लेना चाहते हैं।