कानपुर- बिकरू कांड मे कई पुलिस कर्मियों पर बयान पलटने का लगा आरोप दबिश के दौरान घायल तत्कालीन बिठूर थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह सहित 5 अन्य गवाहों पर बयानों से पलटने का आरोप अधिवक्ता का आरोप है कि अपने कई बयानों से पलटे गवाह पुलिसकर्मी सवाल ये कि अगर इस तरह अगर गवाहो ने पलटे बयान तो कैसे टिक पायेगा न्यायालय मे इतना गंभीर मुकदमा हालांकि आला अधिकारीयों के मामला संज्ञान मे आते ही जाँच के दिए गए आदेश
कुख्यात कांड मे अपराधी विकास दुबे ने अपने गैँग से साथ मिलकर कर दी थी आठ पुलिस कर्मियों कि हत्या चोरी कि कार समेत मृतक महिला के जेवर तक लूटने के आरोप लगने वाले सब इंस्पेक्टर कौशलेंद्र प्रताप सिंह एक बार फिर चर्चा मे अधिवक्ता द्वारा लगाए गए आरोप को वीडियो में आप सुन सकते.