धूमधाम से मनाई गई शहीद उधम सिंह की जयंती
सोमनाथ मिश्र (संवाददाता)
बाराबंकी: 26 दिसम्बर 2024 को अंबेडकर पार्क नाका सतरिख बाराबंकी में शहीद उधम सिंह की जयंती समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया हाई कोर्ट लखनऊ से पधारे माननीय हरी प्रसाद हनक ने दीप प्रज्वलित कर शहीद उधम सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर हाथ जोड़कर नमन किया शहीद उधम सिंह के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए हरि प्रसाद ने कहा कि साहस व धैर्य रखकर सफलता की ओर बढ़ना चाहिए सामाजिक परिवर्तन और विकास के लिए बुराइयों को तथा नशीली वस्तुओं का त्याग कर शिक्षा रूपी ज्ञान हासिल कर समाज को जागरूक करने का संघर्ष करके समाज का विकास किया जाए इस मौके पर मनोज स्वतंत्र संस्थापक अध्यक्ष शहीद उधम सिंह क्लब इण्डिया, हरिनन्दन गौतम एडवोकेट जे.एल. भास्कर, सुभाष चंद्र, राम मनोहर, केशव गौतम पत्रकार न्यूज चैनल आदि लोग मौजूद रहे |