पावरलिफ्टिंग में सर्वाेदय विद्यालय इटौरा पर हुई पदक वर्षा
14 और 15 अगस्त को सहारनपुर में हुई पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता
प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों के बीच हुई पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में जनपद आगरा के सर्वाेदय विद्यालय इटौरा ने जीते सात पदक
छात्रों द्वारा जीते गए पदकों में 5 गोल्ड,1 सिल्वर व 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल’
लखनऊ: 16 अगस्त, 2024
उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालयों के छात्र सिर्फ पढ़ने में ही नहीं बल्कि खेलकूद में भी आगे हैं। सहारनपुर में हुई दो दिवसीय उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में यह बात छात्रों ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दी। प्रतियोगिता में सर्वाेदय विद्यालय इटौरा, जनपद आगरा के छात्रों ने 7 पदक अपने नाम किये।
उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा दिनांक 14 और 15 अगस्त को जनपद सहारनपुर में उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग चौंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर के अलग-अलग जनपदों से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। लेकिन प्रतियोगिता में आगरा के जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय इटोरा आगरा के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। विद्यालय में पावर लिफ्टिंग के कोच हरीश धारिया हैं जिनकी अगुवाई में बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया स्वयं कोच हरीश धारिया ने भी प्रतियोगिता में प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हरीश धारिया विद्यालय में ही खिलाड़ियों को पावर लिफ्टिंग का प्रशिक्षण देते हैं। सर्वाेदय विद्यालय इटौरा जनपद आगरा की इस उपलब्धि पर समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और उनके कोच को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।
’इन छात्रों को मिले पदक’
1-दीपेश धनगर-कक्षा 12- गोल्ड
2-रमन राजोरिया-कक्षा 10- गोल्ड
3-प्रशांत कुमार-कक्षा 11- गोल्ड
4-कन्हैया- कक्षा 10-सिल्वर
5-सुमित कुमार- कक्षा10- गोल्ड
6-अंकुश कुमार-कक्षा -11- ब्रांज
7-हरीश चन्द्र धारिया (कोच) गोल्ड।
सम्पर्क सूत्र- आशिया खातून