
मादक पदार्थों/नशीली दवाओं के दुरुप्रयोग एवं उनके अवैध व्यापार की रोकथाम विषय पर हुई बैठक
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोक सभागार में जिला स्तरीय नारकोटिक्स समिति एवं जिला अभियोजन समिति की गोष्ठी की गई। गोष्ठी में मादक पदार्थों/नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं उनके अवैध दुर्व्यापार की रोकथाम पर संयुक्त कार्य योजना के तहत विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही जिला अभियोजन समिति की गोष्ठी में अभियोजन विभाग एवं पुलिस के बीच सामंजस्य स्थापित कर मा0 न्यायालय में वादों को निष्पादित कराने के साथ ही प्रत्येक वाद में राज्य का पक्ष दृढ़तापूर्वक रखने तथा वादों में आधिकाधिक दोषसिद्धि कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर समस्त एसपीओ/एपीओ/एडीजीसी/अभियोजन अधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।