बाराबंकी (सोमनाथ मिश्र संवाददाता ): हैदरगढ़ नगर पंचायत में टैक्सी स्टैंड की नीलामी कुछ दिन पहले हुई थी, जिसके बाद से बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है! कुछ सभासदों का कहना है कि हैदरगढ़ में टैक्सी स्टैंड की नीलामी में पारदर्शिता नहीं हुई बल्कि गुपचुप तरीके से नगर पंचायत और अधिशाषी अभियंता हैदरगढ़ की मिलीभगत से नीलामी कर दी गयी, कुछ सभासदों ने उपजिलाधिकारी से लिखित शिकायत में कहा कि नगर में न तो कहीं पर यात्रियों के बैठने की सुविधा है न ही यात्रियों के लिये मार्ग में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है, और वाहन रोड पर खड़े रहने से लंबे जाम का सामना करना पड़ता है और कोई बड़ी अनहोनी होने से इंकार नहीं किया जा सकता, लिहाजा विगत महीने हुई नीलामी प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की गयी। शनिवार को सभासद सूरज दीक्षित, रीत वर्मा, महेश अग्रवाल, हरीराम रावत, सुशीला रावत, विपिन सोनी आदि ने उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ से लिखित शिकायत की थी, देखना यह है कि उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ उक्त शिकायत पर संज्ञान लेते हैं या नहीं ?

Translate »