दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद अब मुंबई में एक और बड़ी घटना को अंजाम देने की धमकी दी गई है. ईमेल के जरिए RBI कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सिर्फ आरबीआई कार्यालय ही नहीं, बल्कि एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ईमेल में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है.
इसके अलावा, मुंबई के कुल 11 जगहों पर बम की धमकी मिली है. ईमेल के जरिए मिली धमकी में लिखा गया था कि दोपहर डेढ़ बजे बम विस्फोट किया जाएगा. वहीं, एहतियात बरतते हुए पुलिस ने जब सभी जगहों पर तलाशी अभियान चलाया तो कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. इस मामले को लेकर एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
ईमेलर, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है उसने ईमेल में लिखा कि मुंबई के 11 स्थानों पर लगाए गए बम दोपहर 1:30 बजे फटेंगे. ईमेल में आगे लिखा गया है कि RBI सहित इन सभी बैंकों ने भारतीय इतिहास के सबसे बड़े घोटाले किए हैं. इन घोटालों में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी शामिल हैं. बम की धमकी में तीन स्थानों का उल्लेख किया गया था. ईमेलर ने दावा किया है कि उनके पास “घोटालों के पर्याप्त सबूत” हैं.
ईमेल में जिन स्थानों का जिक्र है उसमें मुंबई का भारतीय रिजर्व बैंक केंद्रीय कार्यालय भवन शामिल है. इसके अलावा चर्चगेट में स्थित एचडीएफसी हाउस और बीकेसी में स्थित आईसीआईसीआई बैंक टावर्स शामिल हैं.
ईमेल में यह लिखा गया है कि आरबीआई ने प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के साथ मिलकर भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला किया है. ईमेलर ने कहा कि वित्त मंत्री को घोटाले के बारे में पूरी जानकारी देते हुए तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. ईमेल में यह भी लिखा गया था कि अगर मांग नहीं पूरी हुई तो सभी बम फट जाएंगे.