मुगलसराय में आरपीएफ में तैनात 2 जवानों की लाश गाजीपुर के गहमर और भदौरा स्टेशन के बीच रेल लाइन के किनारे पड़ी मिलने की सूचना है एक सिपाही का शव नग्न अवस्था मे मिला है डीडीयू मंडल के यार्ड पोस्ट से कांस्टेबल जावेद और मानस नगर पोस्ट से कांस्टेबल प्रमोद मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे बीती रात दोनो ने दीनदयाल जंक्शन से ट्रेन पकड़ी थी आज मोकामा ना पहुंचने पर खोजबीन चालू हुई तो दोनों कांस्टेबल की लाश रेल लाइन के किनारे पड़ी मिली है

रेलवे पुलिस बल (RPF) के 2 जवानों मोहम्मद जावेद खान और प्रमोद सिंह के शव गाजीपुर के गहमर इलाके में रेल पटरी किनारे पड़े मिले। एक की लाश न्यूड थी। दूसरे के आधे शरीर पर ही कपड़े थे।

दोनों जवान 19 अगस्त की रात मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए PDDU जंक्शन से बाड़मेर–गुवाहाटी एक्सप्रेस में बैठे थे। आज सुबह तक भी जब वे सेंटर पर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरू हुई। तब दोनों की लाश 1 KM दायरे में मिली। शराब तस्करों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Translate »