लखनऊ (चिनहट): फ्लिपकार्ट के डिलेवरी बॉय की हत्या हत्या कर बाराबंकी स्थित इंदिरानहर मे फेंका गया शव निशातगंज का रहने वाला था 30 वर्षीय भरत वर्मा हत्यारो ने ऑनलाइन आर्डर कर मांगवाए थे 2 एनरोइड फ़ोन पैसे न देने के चलते हत्यारो ने डिलीवरी बॉय की हत्या कर शव इंदिरा नहर मे फेंक दिया चिनहट के सतरिख रोड स्तिथि गाउडाउन से उठाया था डिलेवरी बॉय ने डेलिवरी करने के लिए मोबाइल फोन तभी से लापता था 30 वर्षीय भरत वर्मा 24 तारीख़ को लापता हुआ था डिलेवरी बॉय भरत वर्मा 25 सितम्बर को चिनहट थाने मे दर्ज हुई थी गुमशुदगी गुमशुदगी दर्ज होने के बाद जांच मे जुटी पुलिस टीम ने 2 लोगो को हिरासत मे लिया तो हत्याकांड का हुआ खुलासा 24 तारीख़ को मारकर फेंका था बोरे मे भरकर डिलेवरी बॉय भरत का शवपुलिस ने गजानंद और आकाश को लिया हिरासत मे तो हुआ हत्याकांड का खुलासा

पुलिस टीम SDRF की मदद से बाराबंकी स्तिथि माती इलाके मे इंदिरानहर मे शव तलाश रही है

चिनहट पुलिस मामले की तफ्तीश मे जुटी

Translate »