नरेंद्र मोदी देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं : मुख्यमंत्री अरविंद केरीवाल

दिल्ली सरकार की नई शराब नीति मामले में जेल से 49 दिन बाद रिहा हुए मुख्यमंत्री अरविंद केरीवाल आज यानी 11 मई से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. आज दिल्ली में केजरीवाल के दो रोड शो हैं, जिनमे केजरीवाल जनता से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी ऑफिस में एक प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. इसके अलावा लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी और गठबंधन के प्रदर्शन को लेकर भी केजरीवाल ने कई दावे किए हैं. आइए जानते हैं उनके भाषण की अहम बातें.

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा, PM मोदी अगले साल रिटायर हो जाएंगे और अमित शाह को PM बना देंगे. नरेंद्र मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. जो जो मोदी जी के नाम पर वोट दे रहे हैं, वो ये सोच लें कि वो अमित शाह को वोट दे रहे हैं. केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने दावा किया अगर BJP चुनाव जीती तो UP का CM बदल जाएगा. 2 महीने में CM योगी को हटा दिया जाएगा.

विपक्ष के नेताओं पर हो रही कार्रवाई के बारे में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, नरेंद्र मोदी देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं. वे विपक्ष के सारे नेताओं को जेल में डाल देंगे. अगर बीजेपी यह चुनाव जीत जाती है तो थोड़े दिन बाद ममता दीदी, स्टालिन साहब, तेजस्वी यादव, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल की सलाखों के पीछे होंगे.

इसके अलावा केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर बीजेपी नेताओं का करियर खत्म करने का भी आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा इन्होंने मुरली मनोहर जोशी, आडवाणी, सुमित्रा महाजन की सियासत खत्म कर दी. शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, लेकिन उन्हें सीएम नहीं बनाया गया, उनकी राजनीति भी खत्म कर दी. वसुंधरा राजे, हरियाणा के खट्टर, रमन सिंह जैसे कई बड़े नेताओं की राजनीति खत्म कर दी. अब अगला नंबर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है. अगर ये चुनाव मोदी जीत गए तो योगी जी का भी करियर खत्म हो जाएगा. लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि 4 जून को बीजेपी सरकार नहीं रहेगी और कहा कि INDIA गठबंधन की नई सरकार बनेगी.

जेल जाने के बाद भी इस्तीफा न देने की वजह भी केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताई. उन्होंने कहा कि पिछले 75 साल में भारतवर्ष में इतने चुनाव हुए आज तक दिल्ली की तरह कहीं इतने भारी बहुमत से किसी की सरकार नहीं बनी, इसीलिए एक मेरे खिलाफ साजिश रची कि फर्जी केस लगा दो, इस्तीफा दे देगा, मैंने भी सोच लिया कि नही दूंगा इस्तीफा, जेल से सरकार चलाऊंगा. अगर जनतंत्र को जेल में डालोगे तो मैं जेल से सरकार चलाऊंगा. हेमंत सोरेन को भी इस्तीफा नहीं देना चाहिए था.

shailjanews: