लखनऊ। हजरतगंज इलाके के रिवर फ्रंट पर मंगलवार को खेलते हुए नदी में गिरे नौ साल के बच्चे की लाश बुधवार दोपहर को एनडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया है। मां ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि सूचना के बाद काफी देर बाद टीम यहां पर पहुंची। पुलिस तो पहुंची, लेकिन अपने साथ गोताखोर नहीं लाई। अगर समय से गोताखोर आ जाते तो शायद उनका बेटा बच जाता।

सिकंदरनगर बस्ती द्वितीय में रिक्शा चालक संतोष अपनी पत्नी पार्वती, बेटे राज (09), युगराज (05) और बेटी राशि (01) के साथ रहता है। पार्वती ने बताया कि मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास बेटे राज को लेकर गोमती नगदी किनारे कपड़े धोने गई थी। उसका बेटा बच्चों के साथ रिवरफ्रंट की रेलिंग के पास खेल रहा था। अचानक पैर फिसलने से उसका बेटा नदी में जा गिरा। बच्चे के नदी में गिरने की सूचना पर पुलिस पहुंची। स्थानीय गोताखोरों के साथ ही पीएसी की फ्लड यूनिट के रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन काफी जदोजहद के बाद कोई सफलता नहीं मिली। गोतोखोरों ने रात में जाल डालकर भी तलाशते रहे, लेकिन बच्चे का पता नहीं चला। इसके बाद एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। टीम ने कड़ी मेहनत के बाद बुधवार की दोपहर राज का शव नदी से बरामद कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Translate »