नए कानूनों का हो गंभीरता से पालन – अमित कुमार

नरसिंहपुर, 4 जुलाई। पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार के द्वारा विगत दिवस थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने के पेंडिग कार्य अपराध चालान, मर्ग शिकायत, आग जानी, गुम इंसान तथा माल खाने का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान निरीक्षक थाना प्रभारी बी. एल. त्यागी एवं थाना स्टाप उपस्थित रहा पुलिस अधीक्षक द्वारा नए कानून का गंभीरता से पालन करने निर्देश दिए। लंबित अपराध शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करें एवं नियम बीएनएस और बीएनएसएस का सख्ती से पालन किया जाए। इसके साथ ही थाना क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लेकर तत्काल मैदानी कार्रवाई एवं वैधानिक करवाई किया जाना सूचित कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तो निरीक्षण शुरू हुआ है यह निरीक्षण दो-तीन दिन और चलेगा। नए अपराध कानूनों से आम जनता को लाभ के सवाल का जवाब देते हुए अमित कुमार ने बताया कि आमजन को अब हर मामले की जानकारी कंट्रोल रूम से आसानी से प्राप्त होगी। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज होने के 90 दिनों के भीतर मामले की हर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नए कानूनों में आमजन को पाॅवर मिली है।

shailjanews: