अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में एक नाव पर सवार लोगों पर शनिवार को चाकू से हमला किया गया. इस हमले मे तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक शाम करीब 5 बजे 911 पर कॉल आई थी. जासूस सोफिया मेसन ने कहा कि यह हमला 58वीं स्ट्रीट और ब्रुकलिन आर्मी टर्मिनल गोदाम के पास पूर्वी नदी पर हुआ.

बताया जा रहा है कि पीड़ितों में 32 वर्षीय एक व्यक्ति था, जिसके धड़ पर चाकू से वार किया गया था. वहीं एक 40 वर्षीय व्यक्ति के सीने और पेट पर चाकू मारा गया था. इसके अलावा 28 वर्षीय युवक के सिर पर वार किया गया था.

मेसन ने कहा, घायलों को एनवाईयू लैंगोन अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर है. फिलहाल शनिवार शाम तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और जांच जारी है. पुलिस ने सार्वजनिक रूप से यह नहीं बताया कि घटना में किस तरह की नाव शामिल थी.

Translate »