
“हेलमेट नही तो पेट्रोल नही” परिवहन विभाग ने चलाया अभियान
सोमनाथ मिश्र(संवाददाता)
बाराबंकी: जब ख़ुद सुरक्षित होंगे तभी परिवार सुरक्षित होगा। हम सुरक्षित तभी होगें जब यातायात नियमों का पालन करेंगें। हर नागरिक अपने जीवन को अमूल्य समझे इसी के मद्देनजर सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने हेतु ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान के तहत परिवहन विभाग जागरुकता के साथ सख्त कार्यवाही करने की दिशा मे कार्य करता दिखाई दे रहा है। आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने नाका सतरिख स्थित पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट के आने वाले दर्जनो दो पहिया वाहनो के चालान काटे तथा चालको को रोड़ सेफ्टी नियमो का पालन करने हेतु प्रेरित किया। तो वही पेट्रोल पम्प संचालक को हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को फ्यूल न देने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर यातायात प्रभारी रामयतन यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।