औगाडौगौ। उत्तरी बुर्किना फासो के साहेल क्षेत्र में नाइजर सीमा के पास दो आतंकवादी हमलों में कम से कम 44 ग्रामीण मारे गए। एक सरकारी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

इस अधिकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने कोराकू और टोंडोबी गांवों को निशाना बनाया। गुरुवार को हुए इन हमलों की अब तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। कुछ अधिकारियों ने इसके लिए हथियारबंद आतंकी समूहों को जिम्मेदार ठहराया है।

उल्लेखनीय है कि इस इलाके में कुख्यात अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट सक्रिय हैं। साहेल के लेफ्टिनेंट गवर्नर रोडोल्फ सर्गो ने इन हमलों को घृणित और बर्बर कहा है। ग्रामीणों का कहना है कि आतंकवादियों ने गुरुवार रातभर गोलियां बरसाईं। सवेरा होने पर गलियों में खून ही खून बिखरा था।

Translate »