
एनएच-27 लखनऊ अयोध्या हाइवे पर अनधिकृत प्रवेश को लेकर 13 ढाबा संचालकों को नोटिश जारी
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र)
09 अप्रैल एनएच-27: लखनऊ अयोध्या हाइवे पर मौजूद 13 ढाबा संचालको के विरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नोटिस जारी की है। यह नोटिस हाईवे पर अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए जारी की गई है। जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि सात दिनों के भीतर यदि उक्त ढाबा संचालक अनधिकृत प्रवेश को नहीं बंद करते हैं। तो उन पर राष्ट्रीय राजमार्ग नियंत्रण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
👉एनएच -27 द्वारा इन्हें जारी की गई नोटिस
एनएच-27 के लखनऊ अयोध्या खंड के किमी. 25+050 पर ज्योति ढाबा के मालिक अशोक, एनएच-27 के लखनऊ अयोध्या खंड के किमी 24+750 (एलएचएस) पर फौजी ढाबा के मालिक विनय, एनएच-27 के लखनऊ अयोध्या खंड के किलोमीटर 26+600 (एलएचएस) पर स्थित दुबई दरबार के मालिक, एनएच-27 के लखनऊ अयोध्या खंड के किलोमीटर 26+100 (एलएचएस) पर कृष्णा ढाबा के मालिक संदीप, सिंह साहब, NH-27 के लखनऊ अयोध्या खंड के किमी. 24+920 (LHS) पर कालिका हाईवे ढाबा के मालिक, एनएच-27 के लखनऊ अयोध्या खंड के किलोमीटर 26+200 (एलएचएस) पर स्थित लक्ष्मी रेस्टोरेंट के मालिक पिंटू यादव,अखिलेश यादव, एनएच-27 के लखनऊ अयोध्या खंड के किमी 26+450 (आरएचएस) पर वृंदावन ढाबा के मालिक, ओम प्रकाश स्वामी! एनएच-27 के लखनऊ अयोध्या खंड के किमी 26+500 (आरएचएस) पर राजन ढाबा के संचालक,सुरेश गोस्वामी, एनएच-27 के लखनऊ अयोध्या खंड के किमी. 21+550 (बाएं हाथ) पर पंकज फैमिली ढाबा के मालिक, राम रतन, एनएच-27 के लखनऊ अयोध्या खंड के किमी 26+050 (आरएचएस) पर स्थित राधे राधे ढाबा के मालिक,आलोक, एनएच-27 के लखनऊ अयोध्या खंड के किमी 21+150 (बाएं हाथ) पर स्थित कालिका हवेली के मालिक, एनएच-27 के लखनऊ अयोध्या खंड के किलोमीटर 21+750 (आरएचएस) पर यादव ढाबा के मालिक श्री केसरी लाल, राजेश जायसवाल, एनएच-27 के लखनऊ अयोध्या खंड के किमी 19+850 (बाएं हाथ) पर सैनिक ढाबा के मालिक, एनएच-27 के लखनऊ अयोध्या खंड के किलोमीटर 24+850 (आरएचएस) पर यादव ढाबा के मालिक राकेश यादव को नोटिस जारी की गई।