अब बंधकों की रिहाई होगी संभव

वॉशिंगटन: 7 अक्तूबर को इस्राइल पर हुए हमले का मास्टर माइंड याह्या सिनवार को इजस्राइली सेना ने मार गिराया। सिनवार के मौत के बाद दुनिया भर के दिग्गज नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार देर रात इस्राइल सेना ने हमास प्रमुख याह्या सिनवार को एक सैन्य अभियान के दौरान मौत के घाट उतार दिया। सिनवार के मौत पर दुनियाभर के बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें मुख्य रूप से अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, फांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत कई दिग्गज नेता शामिल है। बता दें कि सिनवार 7 अक्टूबर को इस्राइल पर हुए हमले का मास्टर माइंड था। इस हमले में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस्राइल द्वारा हमास प्रमुख याह्या सिनवार की हत्या पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज इस्राइल ने पुष्टि की है कि हमास के नेता याह्या सिनवार की मृत्यु हो गई

Translate »