आधार कोर्ड को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है. अब जो भी लोग आधार कार्ड में फ्री में बदलाव करना चाहते हैं वो 14 मार्च तक कर सकते हैं. यूआईडीएआई ने माय आधार पोर्टल के माध्यम से आधार डिटेल के फ्री अपडेशन की डेडलाइन को फिर से बढ़ा दिया है. यूआईडीएआई ने 11 दिसंबर, 2023 को एक ऑफिस मेमोरेंडम जारी किया है.
ओएम के अनुसार आम लोगों का पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिल रहा है, जिसके आधार पर इस सुविधा को 3 और महीनों यानी 15 दिसंबर से अगले साल 14 मार्च तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद डॉक्युमेंट अपडेट की सुविधा myAadhaar पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ के माध्यम से 14 मार्च तक फ्री रहेगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह फ्री फैसिलिटी सिर्फ ऑनलाइन अपडेशन के लिए ही मिली हुई है. अगर फिजिकली आधार सेंटर्स पर जाकर डॉक्युमेंट अपडेट कराते हैं तो 25 रुपए का चार्ज देना होगा.
यूआईडीएआई उन लोगों को अपने आधार को अपडेट करने की सलाह दे रहा है जिन्होंने बीते 10 सालों में ऐसा नहीं किया है. ऐसा आधार से जुड़े फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए किया जा रहा है. यूआईडीएआई ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि डेमोग्राफिक जानकारी की निरंतर सटीकता के लिए कृपया अपना आधार अपडेट करें. जिन जानकारी को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है उनमें नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, फोन नंबर और ईमेल आईडी शामिल हैं. फोटो, आईरिस या अन्य बायोमेट्रिक जानकारी भी अपडेट की जा सकती है. इसके लिए आपको फिजिकली आधार सेंटर पर जाना होगा.