वाराणसी। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल शुक्रवार अपरान्ह में वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन के अफसरों ने अगवानी की। एयरपोर्ट से एनएसए कड़ी सुरक्षा के बीच बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस में पहुंचे। गेस्टहाउस में एनएसए की मौजूदगी को देख वहां सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है।

दो दिवसीय निजी दौरे पर परिवार के साथ आए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में जाएंगे। वहां से दर्शन-पूजन के बाद वाराणसी लौटेंगे और बाबा कालभैरव के साथ ही विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। दर्शन पूजन के बाद एनएसए धाम में भ्रमण करेंगे। शहर में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन कर सकते हैं। शहर में उनकी मौजूदगी को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है। उनके आने-जाने के मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Translate »