शहीद भगत सिंह संस्थान के पदाधिकारियों ने की बैठक

सोमनाथ मिश्र (संवाददाता)
बाराबंकी: को शहीद भगत सिंह संस्थान की बैठक का आयोजन उषा द्विवेदी के आवास पंचशील कालोनी निकट साई मन्दिर दशहरा बाग पर हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरि प्रसाद हनक ने बताया कि शहीद भगत सिंह हम सबके प्रेरणा स्रोत है उनका त्याग और बलिदान हम सबको याद रखना है जल्द ही शहीद भगत सिंह संस्थान जनपद मे अपना एक प्रदेशव्यापी समारोह आयोजित करेगा ।बैठक को संबोधित करते हुए शहीद भगत सिंह संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि संस्था का काम गरीब, असहाय तथा निर्बल वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा करना तथा समय-समय पर उनका सहयोग कर उनमें नई स्फूर्ति पैदा करना है। संस्था के द्वारा वृहद वृक्षारोपण, स्वास्थ्य संबंधित शिविरों का आयोजन किया जाएगा । बैठक में नरेंद्र द्विवेदी, सुशील कुमार , विनोद खन्ना , सोनू श्रीवास्तव,संदीप मौर्या , अमोद श्रीवास्तव , रामशंकर, शौरभ गुप्ता, रोहित कुमार, कमलेश चौरसिया, राम सनेही घाट, पुष्पेंद्र गौतम, रजत, रानी कनौजिया, रीता सिंह, प्रेम यादव, अनिल,आशीष,प्रेम, तुषार आदि लोग मौजूद रहे।

shailjanews: