कुशीनगर के किसान दिवस पर कृषकों द्वारा खाद व बीज की कमी, बड़े ट्रालों व ओवर लोडिंग गन्ने की ढुलाई, नहरों की सफाई की  प्रमुख रूप से की गई चर्चा

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को आयोजित होने वाले किसान दिवस के क्रम में आज किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट सभागार में संपन्न किया गया। जिसकी शुरुआत उप कृषि निदेशक, आशीष कुमार  द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही से अवगत कराया कराने उपरांत बैठक की कार्यवाही शुरू की गई।आज की बैठक में कृषकों द्वारा खाद व बीज की कमी, बड़े ट्रालों व ओवर लोडिंग गन्ने की ढुलाई, नहरों की सफाई आदि समस्याओं को प्रमुख रूप से प्रस्तुत किया गया।

जिसके क्रम में जिला कृषि अधिकारी डा मेनका सिंह द्वारा खाद व बीज की उपलब्धता के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण सहित स्थिति की जानकारी दी गई। कृषकों की मांग पर गेहूं की प्रजाति 2967 बीज मंगाने का आश्वासन जिला कृषि अधिकारी द्वारा दिया गया। नहरों की सफाई की शिकायत के क्रम में सम्बन्धित द्वारा प्रस्ताव में शामिल होने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि बड़े ट्रालों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है, ट्रक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होते ही  8-10 दिनों के अंदर अभियान चलाकर बंद कराई जाएगी।

इस अवसर पर एक मुश्त विद्युत बिल जमा करने के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराया गया, साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा गो वंश संरक्षण के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आवारा पशुओं के सम्बन्ध में कृषक भाइयों से सहयोग की अपेक्षा की गई, इसके अतिरिक्त, विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई। उप कृषि निदेशक आशीष कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि पराली प्रबन्धन हेतु बेलर यंत्र का उपयोग कर फसल अवशेष प्रबन्धन ( पराली) कर सकते हैं।

इन कृषि यंत्रों पर कृषक उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओं0) को 80 प्रतिशत तथा एकल कृषक को 40 से 50 प्रतिशत अनुदान देय है। इसके लिये कृषक गण टोकन कटवा लें। अन्त में उप कृषि निदेशक कुशीनगर द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्याओं का समाधान गंभीरता पूर्वक शीर्ष प्राथमिकता पर करें। किसान बन्धुओं एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी। 

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डा मेनका सिंह , भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला उद्योग अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता, सहायक निदेशक रेशम, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला खाद्य

एवं विपणन अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक अभियंता सिंचाई, सहायक अभियंता सिंचाई खंड -2, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला प्रबंधक़ फसल बीमा के साथ अन्य सभी संबंधित अधिकारी व कृषक गण उपस्थित रहे।

shailjanews: