मृतक युवक की पाँच दिन पूर्व ही हुई थी शादी
गोण्डा: जिले के छपिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत मसकनवा-गौरा चौकी मार्ग पर स्थित भोपतपुर पुलिस चौकी के पास बीते शनिवार की शाम दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें गंभीर अवस्था में सीएचसी ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी व दूसरे का इलाज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के सब्बनजोत निवासी रंजीत पुत्र प्रभू नाथ ( 30 ) अपने घर जा रहा था,तभी अपने घर तेजपुर मैदहा से भोपतपुर बाजार आ रहे रोहित शर्मा उर्फ कप्तान पुत्र राम निरंजन शर्मा ( 26 ) की बाइकें अनियंत्रित हो आमने सामने से टकरा गईं। इस हादसे में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी भोपतपुर राकेश कुमार मौके पर पहुँच गये व आनन फानन दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां रंजीत को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं रोहित शर्मा का इलाज किया जा रहा है। रोहित शर्मा की शादी पिछले दस दिसम्बर को हुई थी। जैसे ही इस हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को हुई तो वहाँ कोहराम मचा है।
पुलिस के मुताबिक मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।