
पी आर वी ने मानसिक विक्षिप्त को मिलाया परिवार से
बाराबंकी(सोमनाथ मिश्र संवाददाता): बाराबंकी मे पी आर वी ने की अनोखी मिसाल। दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को पीआरवी 1699 थाना कोतवाली नगर द्वारा मानसिक विक्षिप्त तथा एक पैर से कमजोर महिला को सखी-वन स्टाप सेण्टर लाया गया था। सखी-वन स्टाप सेण्टर द्वारा अथक प्रयास कर महिला के परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ उक्त महिला ग्राम दखिनहवा गंगापुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर की रहने वाली हैं। सखी-वन स्टाप सेण्टर पुलिस द्वारा परिजनों से सम्पर्क कर दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को उक्त महिला को सकुशल उनके भाई के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस का मानवीय चेहरा प्रशंसनीय है।