जम्मू, 18 जुलाई। पाकिस्तान अपनी ना-पाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के रास्ते से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बड़ी साजिश कर रहा है। पाकिस्तान 6 पॉइंट से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। इनमें बाग, कोटली, नाली, समाहनी, तरकुंडी और नकयाल शामिल हैं। पिछले तीन महीने में सुंदरबनी से घुसपैठ की कई बार कोशिश की गई है।
आईएसआई के इशारे पर पीओके में आतंक के तीन लॉन्चिंग पेड खोले गए हैं। रियासी और उरी में करीब 25 आतंकी मौजूद होने की खबर आयी है। एक ओर जहां जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तैयारी होनी है ऐसे में आतंकी गतिविधियों की आहट राज्य में चिंता का विषय बनीं है। वहीं दूसरी ओर खबर है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों ने 15 अगस्त से पहले भारत में किसी बड़ी घटना का अंजाम देने की तैयारी में हैं।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में लगाम लगाने भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के लगभग सात हजार जवानों सहित ड्रोन, लड़ाकू विमान, खोजी कुत्तों, स्पेशल कमांडोज को डोडा और कठुआ जिलों के जंगलों जहां आतंकियों के होेने का अंदेशा है भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोडा के धारी गोटे और बग्गी तक करीब 250 किलोमीटर के क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने के प्रमाण मिले। यहां के पहाड़ी इलाकों में चढ़कर आतंकी घात लगाकर हमला करते हैं। अब उन्हीं पहाड़ों पर सेना को गोला-बारूद, खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ तैनात किया गया है।