पाकिस्तान में आम चुनाव, यहा लड़ रहा आतंकी का बेटा और कोई मशहूर एक्‍ट्रेस है तो कोई सोशल मीडिया सेल‍ब्रिटी

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अगले साल 8 फरवरी को आम चुनाव हैं. सत्ता की इस जंग में लड़ाई इमरान खान की पार्टी पीटीआई और नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के बीच की है. इस चुनाव में कई बड़ी हस्तियां अपनी किस्मत आजमा रही हैं. कोई मशहूर एक्‍ट्रेस है तो कोई सोशल मीडिया सेल‍ब्रिटी. कोई सिंगर तो कोई पहली हिन्‍दू महिला. आइए जानते हैं कौन कहां से ताल ठोक रहे हैं?

इस कड़ी में सबसे पहले बात करते हैं पाकिस्तान की मशहूर एक्‍ट्रेस नूर बुखारी की. नूर ने महिलाओं के लिए आरक्षित सीट लाहौर से नामंकन दाखिल किया है. पाकिस्तान की यह मशहूर एक्‍ट्रेस कई उर्दु और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. नूर ऑन चौधरी की पत्नी हैं.

सुंदल खट्टक सोशल मीडिया सेल‍ब्रिटी हैं. कुछ महीने पहले इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसके बाद सुंदल ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इन्होंने खैबर पख्तूनख्वा की सीट से पर्चा भरा है. सोशल मीडिया पर इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

चाहत फतेह अली खान: चाहत पाकिस्तान के एक मशहूर सिंगर हैं. इन्होंने आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. इन्होंने खैबर पख्तूनख्वा की बुनेर सीट से नामांकन दाखिल किया है. चाहत कभी क्रिकेटर भी रहे हैं.

डॉ. सवीरा प्रकाश: सवीरा पाकिस्तान में आम चुनाव लड़ने वाली पहली हिन्दू महिला हैं. वह जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के टिकट पर खैबर पख्तूनख्वा की बुनेर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. हाल ही में सवीरा ने प्रधानमंत्री मोदी की खूब तारीफ की थी.

तल्हा सईद: तल्हा सईद भारत के मोस्ट वांटेड और 2008 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद का बेटा है. तल्हा लाहौर के एनए-122 निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा भरा है.

shailjanews: