
परशुराम वर्मा बने शिवसेना यू बी टी तहसील प्रमुख
बाराबंकी सोमनाथ मिश्र (संवाददाता): बाराबंकी/शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने आज पार्टी जिला मुख्यालय सोमैया नगर पर आयोजित एक कार्यक्रम में दरियाबाद क्षेत्र के रामगढ़ चौराहा सतनामी मंदिर संत मत निवासी परशुराम वर्मा त्यागी को तहसील प्रभारी फूल चंद्र वर्मा की संस्तुति पर पार्टी का रामसनेहीघाट तहसील इकाई का तहसील प्रमुख नियुक्त किया है वर्तमान तहसील प्रमुख श्रवण सोनी को अनुशासनहीनता के चलते पद मुक्त कर दिया गया । इस मौके पर जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही ने आशा जताई कि श्री वर्मा पार्टी में अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर राम सनेही घाट तहसील क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करेंगे। जिला पार्टी मुख्यालय पर जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मिकी उर्फ पंडित जी,गिरी बाबा,पवन शुक्ला आदि ने नवनियुक्त तहसील प्रमुख का माल्यार्पण कर स्वागत किया और बधाई दी।