10.75 करोड़ की लागत से बने क्रूज का मज़ा ले सकेंगे गोरखपुर के लोग

10.75 करोड़ की लागत से बने क्रूज का मज़ा ले सकेंगे गोरखपुर के लोग
By:- Amitabh Chaubey
गोरखपुर:- शुक्रवार को मुख्यमंत्री के जिले गोरखपुर के रामगढ़झील में 200 टन वजनी क्रूज को झील में उतारा गया। इस दौरान फर्म मेसर्स राजकुमार राय के एमडी राजकुमार राय, इंटीरियर डिजाइनर नितिन पांडेय और प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह, अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार समेत काफी संख्या में कर्मचारी और इंजीनियर मौजूद रहें। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि नवरात्र में रामगढ़झील में क्रूज का संचालन शुरू हो जाए।

वहीं इंटीरियर डिजाइनर नितिन पांडेय ने बताया की का बहुत जल्द ही इंटीरियर का काम पूरा हो जाएगा। वही एमडी राजकुमार राय ने बताया कि ट्रायल रन भी लॉचिंग के पूर्व किया जाएगा।

shailjanews: