
वाराणसी। काशी विद्यापीठ में दो चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को कक्षाओं का इंतजार है। संकाय और विभागवार कक्षाएं शुरू करवाई जा रही हैं, लेकिन दीपावली के बाद ही पूरी क्षमता से कक्षाएं चलने की संभावना है। विभागों में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कक्षाओं से संबंधित औपचारिकताएं पूरी करवाई जा रही हैं। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 2024-25 में दाखिले की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। अब तक दो चरण की काउंसिलिंग के बाद तीसरे की प्रक्रिया 21 अक्तूबर से शुरू होगी। पाठ्यक्रमवार खाली सीटों की सूची तैयार कराई जा रही है, ताकि अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जा सके। इधर, बृहस्पतिवार को पीजी में दाखिले के लिए 87 अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। विश्वविद्यालय में अब तक यूजी में दो चरण की काउंसिलिंग हो चुकी है। बृहस्पतिवार को स्नातकोत्तर के 13 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग हुई। अभ्यर्थी विभागों में सुबह 9 बजे से ही जुटने लगे। दस बजे काउंसिलिंग शुरू हुई। प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय ने बताया कि गुरुवार को एमए (इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान व समाजशास्त्र), एमए/एमएससी (भूगोल, गणित व गृह विज्ञान-फूड एंड न्यूट्रीशन), एमकॉम, एमएड, एमम्यूज, एमएसडब्ल्यू, एमएससी बॉटनी और पीजी डिप्लोमा इन साइकोथेरेपी काउंसिलिंग एंड गाइडेंस की काउंसिलिंग हुई। 367 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। 280 की काउंसिलिंग हुई, जबकि 87 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बताया कि तीसरे चरण की काउंसिलिंग 21 अक्तूबर से शुरू होगी। औपचारिकताएं पूरी करवाई जा रही हैं।