कन्नौज: कोतवाली कन्नौज क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया गया। ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। आज अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कोतवाली कन्नौज क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया गया। रूट मार्च के दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार ने ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ किया और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस बल को सतर्क रहते हुए क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया। साथ ही कन्नौज पुलिस ड्रोन टीम द्वारा गुरसहायगंज और समधन में ड्रोन कैमरे की सहायता से लगातार निगरानी की गई।

Translate »