जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उदयपुर टीम ने सोमवार को डूंगरपुर में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना रामसागड़ा जिला डूंगरपुर के पुलिस हेड कांस्टेबल को परिवादी से तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की उदयपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी उसके द्वारा दी गई शिकायत में कार्रवाई करने तथा उसके विरूद्ध दी गई शिकायत में कार्रवाई नहीं करने की एवज में पुलिस हेड कांस्टेबल रमेश चन्द्र यादव दस हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। एसीबी की उदयपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस हेड कांस्टेबल रमेश चन्द्र यादव को तीन हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।

Translate »