संवाददाता निशांत सिंह

(ज्वेलर्स की दुकान का शटर/चैनल काट कर दुकान में प्रवेश कर चोरी करने वाले 10- 10 हजार के इनामिया वांछित 03 शातिर चोरों/अभियुक्तों व 01 नफर सुनार को किया गया गिरफ्तार।)

  • भारी मात्रा में चोरी के कीमती जेवरात बरामद करते हुये घटना का किया गया सफल अनावरण
  • क्राइम ब्रॉन्च, सर्विलांस/क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना इन्दिरानगर की संयुक्त पुलिस टीम कार्यवाही।

लखनऊ दिनांक 02.11.2024 को थाना इन्दिरानगर क्षेत्र में सुग्गामऊ बाजार में स्थित दुकान सं0 7 प्रांजल हाइडस के बेसमेट में ज्वैलरी की दुकान का तालाव शटर तोड़कर दुकान से सोने, चाँदी के जेवरात व चाँदी के बर्तन को चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में राम कुमार वर्मा पुत्र स्व प्रेम शंकर वर्मा निवासी चौक बान वाली गली थाना चौक लखनऊ द्वारा थाना इन्दिरानगर पर प्रार्थना पत्र दिया गया। आवेदक के प्रार्थना पत्र पर थाना इन्दिरानगर पर मु0अ0स0-295/24 धारा-331(4), 305(a) BNS बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. जमाल उर्फ जमाली पुत्र मो० फिरोज निवासी ग्राम एक नं० नासुनगुरी थाना मानिकपुर जिला न्यू मुंगाई गांव असम हाल पता 367/46 वीवीगंज थाना सादातगंज लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष, 2. मो0 फूलचॉद अली पुत्र स्व० मो युसुफ अली निवासी ग्राम छोटा पारा जिला बरपेटा आसाम हाल निवासी गऊ घाट थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 38 वर्ष, 3. रफीकुल इस्लाम पुत्र ऐनुलहक निवासी ग्राम उभयपुरी जिला न्यू बोगोईगाँव आसाम हाल निवासी चोरघाटी बालागंज थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष, 4. मुफीस पुत्र अफासुद्दीन निवासी बोनतीपुर गाँव नित्यानन्द बाजार जिला बरपेटा आसाम हाल जन्जीरी ब्लाक थाना कोतवाली जनपद गोण्डा उम्र करीब 33 वर्ष को दिनांक 21.11.2024 को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2), 61(2) BNS की वृद्धि करते हुये मा० न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त कर जेल भेजा गया तथा प्रकाश मे आये अन्य अभियुक्तगणों 1. बाबुल अली पुत्र रूपचन्द्र अली 2. इकराम मुल्ला पुत्र हतीम मुल्ला 3. मुन्ना उर्फ मन्नान अली पुत्र रहीम अलीकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त उत्तरी महोदय द्वारा पुरस्कार घोषित किया गया तथा क्राइम ब्रांच, व क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त उत्तरी, कमिश्नरेट लखनऊ के सहयोग से थाना इन्दिरानगर की पुलिस टीम द्वारा 1. इकराम मुल्ला S/O हातिम मुल्ला निवासी बोन्तीपुर थाना व जनपद बरपेटा उम्र करीब 22 वर्ष 2. मुन्ना उर्फ मन्नान अली पुत्र रहीम अली निवासी बोन्तीपुर बाजार थाना व जनपद बरपेटा हाल निवासी ननिहाल पाक बेगबरी थाना व जनपद बरपेटा उम्र करीब 19 वर्ष को दिनांक 10.12.2024 को समय 18.10 बजे बोन्ती बाजार, जिला बरपेटा, असम से गिरफ्तार किया गया तथा दौरान पूछताछ चोरी का सामान अभियुक्त 3. रकीबुल इस्लाम खान पुत्र अब्दुल रहीम खान निवासी खबलार बीठा थाना व जनपद बरपेटा उम्र 27 वर्ष को बेचना की बात प्रकाश में आने पर मोर्चा बाजार, जिला बरपेटा, असम से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का माल बरामद करते हुये दिनांक 10.12.2024 को समय 20.40 बजे गिरफ्तार कर ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर माननीय न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप थाना इन्दिरानगर कमिश्नरेट लखनऊ लाकर दाखिल किया गया तथा अभियोग से सम्बन्धित शेष अन्य अभियुक्त बाबुल अली पुत्र रुप चन्द्र अली निवासी ग्राम नित्यानन्द थाना व जनपद बरपेटा असम उम्र करीब 25 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 13.12.2024 समय 09.50 बजे बजरंग चौराहे थाना इन्दिरानगर लखनऊ से गिरफ्तार कर थाना हाजा लाकर नियमानुसार दाखिल कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

Translate »