
थाना कोतवाली नगर व आरपीएफ बाराबंकी टीम द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर 04 बालिका अपचारी को संरक्षण में लिया गया
( कब्जे से चोरी के 15 बण्डल केबिल बरामद)
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर व आरपीएफ बाराबंकी टीम द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2025 को अभियुक्त रामजियावन कश्यप पुत्र शिवप्रसाद कश्यप निवासी हथिइयागढ थाना छपिया जनपद गोण्डा हालपता कबाड़ की दुकान सफेदाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को चोरी के 15 बण्डल केबिल के साथ यार्ड कैम्प स्टोर सेन्ट्रल सफेदाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया एवं 04 बालिका अपचारी को संरक्षण में लेकर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।