संवाददाता गंगेश पाठक

लखनऊ, 23 दिसंबर 2024: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में 45 स्थानों पर रोजगार मेलों को संबोधित किया और सरकारी विभागों में नवनियुक्त 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है, जब देश के हजारों युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष में लगभग 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां दी गई हैं, जो एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार ने लगातार ठोस कदम उठाए हैं, जैसे मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं के माध्यम से रोजगार के नए अवसर सृजित किए गए हैं।

आज लखनऊ में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह ने 1300 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। उन्होंने स्किल इंडिया मिशन और भारतीय कौशल संस्थान की स्थापना की जानकारी दी, जिसके तहत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

वहीं, प्रयागराज में भी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, ग्रुप केंद्र में रोजगार मेले का आयोजन हुआ, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने 697 चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में युवाओं को पारदर्शी और तेज़ तरीके से नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं, जिससे भारत की युवा शक्ति का सही उपयोग हो रहा है।

इस आयोजन में विभिन्न विभागों जैसे बीएसएफ, रेलवे, बैंकिंग, और पोस्ट ऑफिस से जुड़े उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

Translate »