इंस्टीट्यूट आफ मैनेज मेंट रिसर्च एंड टेकनालाजी, IMRT
लखनऊ के युवा संपादक राकेश कश्यप के होनहार पुत्र रजत कश्यप ने BCA में टाप करते हुए एक कीर्तिमान स्थापित किया है, जबकि पूजा ने द्वितीय तथा फ़ैसल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विपुल खण्ड गोमती नगर स्थित ख्याति प्राप्त कालेज इंस्टीट्यूट
आफ मैनेजमेंट रिसर्च एंड टेक्नालाजी (IMRT) में आयोजित भव्य समारोह के दौरान चेयरमैन श्री डी. आर. वंसल ने मेधावियों
को प्रमाण पत्र के साथ मेडल पहनाकर सम्मानित किया! जिसमें रजत कश्यप के भोपाल में अध्ययनरत होने के कारण उनके पिता संपादक राकेश कश्यप ने मेडल प्राप्त किया