फतेहपुर तहसील मे अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन
फतेहपुर बाराबंकी सोमनाथ मिश्र (संवाददाता): अधिवक्ताओं की हडताल 11वें दिन भी बदस्तूर जारी रही। इस दौरान अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला पंचायत अध्यक्ष व एमएलसी से भेंटकर अपनी मांगो के मांग-पत्र सौंपा है जिसके निराकरण किये जाने के लिए मांग की है। मंगलवार को तहसील परिसर व उपनिबन्धक कार्यालय में अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा। अधिवक्ताओं की मांगो को लेकर डटे हुए है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमचन्द्र पाल की अगुवाई में पूर्व बार अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष राजीव नयन तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता शीलरत्न मिहिर, गणेश शंकर मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत से भेंट करने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे। जहां पर प्रतिनिधि मण्डल ने अपनी मांग को रखते हुए कहा कि जिस स्थान पर उपनिबन्धक कार्यालय बनना प्रस्तावित है वह सुरक्षा के दृष्टिगत ठीक नही है।
करोडो का लेन-देन इस पुरानी कचेहरी के अन्दर होता है यहां पर अधिवक्ताओं, स्टाम्प वेन्डर, मुंशी व अन्य सहयोगियों सहित करीब 5 सौ लोगो की रोजी रोटी का सवाल है ऐसे में पुरानी कचेहरी में ही आवश्यकता के अनुरूप बने बन्द पडे उपनिबन्धक कार्यालय के पास ओर अधिक भूमि मिल सकती है इसी का प्रस्ताव करके यहां निर्माण कार्य कराया जाये और प्रस्तावित नवीन उपनिबन्धक कार्यालय के स्थान पर वह जगह आवास के रूप में सरकारी अधिकारियों के लिए दे दी जाये। जिला पंचायत अध्यक्ष ने समस्या के निराकरण कराये जाने के प्रयास की बात कही है। अधिवक्ताओं ने मंगलवार को उपनिबन्धक कार्यालय तथा तहसील परिसर में धरना देकर हडताल जारी रखी।