माता जी की 20वीं पुण्यतिथि पर हनुमान सेतु पर लोगों को भोजन कराया

उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समय समिति के सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी माता जी की 20वीं पुण्यतिथि पर हनुमान सेतु पर लोगों को भोजन कराया और प्रार्थना कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें वह हमेशा अपने मां के बहुत करीब पाते थे कभी भी कोई काम करने से पहले मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते थे

उन्होंने मां पर दो शब्द लिखा है माँ बीस बरस हो गये आपको सभी को छोड़ कर गये हुये तब से आपके स्नेह प्यार को हम सभी तरस गये l आपका स्नेह और आशीर्वाद परिवार पर अपनों पर सदैव बनी रहे l प्रभु आपको अपने श्री चरणों में स्थान दे यही प्रार्थना है l
माँ जब से मेरी तेरे संग ये दूरी हो गयी
जिंदगी जीना जैसे एक मजबूरी हो गयी ,
आज पूरी तो हो गयी हर ख्वाहिश मेरी
मगर तेरे बिना जिंदगी अधूरी हो गयी l
परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि

shailjanews: