सोनभद्र । जनपद कलेक्ट्रेट सभागार में विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं के प्रगति समीक्षा सी0एम0 डैशबोर्ड पर की जिलाधिकारी ने। उन्होंने शासन के निर्देश क्रम में महत्वपूर्ण योजनाओं – परियोजनाओं, सेवाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से सी0एम0 डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर बारी-बारी से पंक्तिबद्ध समीक्षा की। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए पाया कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति खराब है, प्रगति इसपर दायित्वबोध कराते हुए अपने कार्य में सुधार लाने के लिए अधिशसी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किये।
शिक्षा विभाग की समीक्षा में विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक बढ़ाये जाने पर बल दिया बेहतर शिक्षा की बात कही। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, लैब व अन्य निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने को रेखांकित करते जिलाधिकारी ने पशुधन विभाग की समीक्षा में अण्डा उत्पादन को और बढ़ाने की पुरजोर हिमायत की। ग्रामीण स्तर पर भी समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित कर इस कार्य में लगाया जाये जिससे रोजगार के साथ ही अधिकाधिक अण्डा का उत्पादन हो सके और वे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकें, यह उध्दृत करते हुए अण्डा के पोल्ट्रीफार्म लगाने हेतु लोगों को जागरूक किये जाने को कहा डीएम ने।
सभी खण्ड विकास अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कार्यपद्धति में सुधार परिष्कार करने को।लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाय, निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाय, निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्ता के साथ अधूरे कार्याें को पूर्ण किया जाय , इसकी चेतावनी के साथ ही इंगित किया डीएम ने और सख्ती से कहा कि अन्यथा की स्थिति में जिस स्तर से कमी पायी जायेगी उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उच्च स्तर पर पत्राचार भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभाग की प्रगति खराब है, वह कार्यपद्धति में सुधार लाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न विभागों की सी0एम0 डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से बिन्दुवार समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।