रायबरेली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्बोज्ञान संस्थान (एम्स) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी ना को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बताया है कि एम्स में बुनियादें सुविधाएं भी नहीं है। इसके कारण यहां आने वाले मरीज परेशान होते है। इसके साथ ही मेडिकल स्टॉफ की कमी को लेकर भी सवाल उठाया रायबरेली के कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि राहुल गांधी ने नड्डा को लिखे पत्र में एम्स में सुविधाओं की तरफ केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया है। पत्र में कहा गया है कि एम्स रायचोली में बुनियादी अने की कमी है और जनशक्ति की भारी कमी है। इसकी वजह से मरीजों व तीमारदारों को बेहतर सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही है

Translate »