फिल्म स्टार रजनीकांत ने सपा प्रमुख अखिलेश से की मुलाकात

लखनऊ। फिल्म स्टार रजनीकांत ने रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। रजनीकांत ने वहां पहुंचने पर सबसे पहले सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

अखिलेश ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा कि जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम नौ साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है।

उल्लेखनीय है कि अभिनेता रजनीकांत अपनी फिल्म ‘जेलर’ के प्रमोशन के लिए लखनऊ में हैं। शनिवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान नोएडा में बन रही फिल्म सिटी को लेकर भी चर्चा हुई है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रजनीकांत के साथ फिल्म जेलर देखी थी।

shailjanews: