रामलीला का हुआ शुभारंभ, निकाली गई भगवान शंकर जी की बारात
औरैया:- ऐरवा टीकुर में सैकड़ों वर्ष पुरानी रामलीला का होगा शुभारंभ निकल गई शंकर जी की बारात बारात में झूमे कस्बा बासी शंकर जी की बारात में साथ रही एक दर्जन से अधिक मनमोहक झांकियां बारात ऐरवा रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से ऐरवा कटरा थाना परिसर में पहुंची जहां थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा के द्वारा शंकर जी का पूजन किया गया किसके बाद महिला कांस्टेबल के द्वारा बारात में आई झांकियो का पूजन किया गया।
भारी पुलिस बल के साथ निकाली गई शंकर बारात इस मौके पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारी जिला पंचायत सदस्य प्रकाश यादव, पदम नारायण तिवारी, राजीव तिवारी ,सरमन सिंह प्रधान, देवेंद्र यादव, मंगल यादव ब्रिगेडियर तिवारी, संतोष तिवारी ,अखिलेश तिवारी, पिंकू तिवारी ,अनिल शाक्य, संजू कुशवाहा, कल्लू दुबे, रविंद्र कटियार के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे