सोमनाथ मिश्र (संवाददाता)
बाराबंकी: जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। रामसनेही घाट पुलिस ने मीना पत्नी जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी निवासिनी कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी, रोशनी पत्नी शिवम पाठक निवासिनी कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी,कुमारी शिवानी पुत्री जय प्रकाश पाठक निवासिनी कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को कोटवा सड़क से गिरफ्तार कर अभियुक्ताओं के कब्जे से कुल 750 ग्राम अवैध स्मैक व 5,170/- रुपये नकद बरामद कर थाना रामसनेहीघाट पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस लाईन सभागार बाराबंकी मे मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से मादक पदाथों की तस्करी करने वाली तीन महिला तस्करो मीना पत्नी जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी, रोशनी पत्नी शिवम पाठक व कुमारी शिवानी पुत्री जय प्रकाश पाठक निवासिनी कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को कोटवा सड़क से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ताओं के कब्जे से कुल 750 ग्राम अवैध स्मैक व 5,170/- रुपये बरामद होने पर थाना रामसनेहीघाट पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण का परिवार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। अभियुक्ता मीना के पति जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी व पुत्र शिवम पाठक उर्फ गोलू को मादक पदार्थ तस्करी में मा0 न्यायालय द्वारा 10-10 वर्ष का कठोर कारावास व 01-01 लाख रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया जा चुका है तथा दूसरा पुत्र सत्यम पाठक मादक पदार्थों की तस्करी के अभियोग में जिला कारागार बाराबंकी में निरुद्ध है। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्तगण दिवाकर पुत्र जगतराम मिश्रा से अवैध स्मैक खरीदकर ग्राहकों को चोरी छिपे घर की खिड़की से बेचती थीं। पुलिस से बचने के लिए इन लोगों ने पूरे घर पर छः सी सी टी वी कैमरे लगा रखे थे।

Translate »