
रामसनेहीघाट पुलिस ने 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
(कब्जे से चोरी की बैट्री, नकदी आदि सामान बरामद)
सोमनाथ मिश्र(संवाददाता)
बाराबंकी, जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12 जनवरी 2025 को थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से 02 शातिर चोरों कुलदीप और सुनील पुत्रगण पुत्र केशव राम निवासीगण ग्राम चतुरा बेहढ़ थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को ग्राम बनी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से चोरी की एक अदद बैट्री, 600/-रुपये नकद, एक अदद बटुआ, एक अदद थारा, एक अदद लोटा बरामद किया गया। अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 312 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ मे अभियुक्तों ने बताया कि अभियुक्तगण रिश्ते में सगे भाई हैं तथा गांव-कस्बों में रेकी करने के पश्चात चिन्हित घर में चोरी की घटना कारित करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को ग्राम अलादातपुर में एक ट्यूबेल का ताला तोड़कर बैट्री चोरी की गयी थी, दिनांक 11 जनवरी 2025 को ग्राम इब्राहिमाबाद में एक घर से कुछ बर्तन व नगदी तथा थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम जदवापुर में एक घर से ताला तोड़कर बैट्री व दूध केन चोरी की गयी थी । जिस सम्बन्ध में क्रमशः मुकदमा पंजीकृत है । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गई।