
रविदास जयंती समारोह व मेला का हुआ आयोजन
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): सिद्धौर ब्लाक अंतर्गत थाना कोठी उस्मानपुर में 02 मार्च 2025 को सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह मेला भंडारा का आयोजन हरीप्रसाद “हनक” अध्यक्ष – रविदास समाज सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्यबली विकल्प ने विश्व गुरु सत्य ज्ञान के प्रतीक मानवता के मसीहा महाज्ञानी कवि समाज सुधारक समता मूलक समाज बनाने वाले सन्त शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के मंदिर में द्वीप प्रज्वलित करके सन्त शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की मूर्ति पर माला पहनाकर नमन करते हुए समारोह में आये हुए लोगों को सन्त शिरोमणि रविदास द्वारा बताए गए मार्ग पर चल कर समता मूलक समाज बनाने के लिए प्रेरित किया।समारोह की अध्यक्षता सतेन्द्र कुमार वर्मा तथा मन्च संचालन हरीप्रसाद गौतम ने किया। आकाश बाणी दूरदर्शन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के कलाकार जमुना प्रसाद कनौजिया सोनेलाल यादव एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक मंचन संत रविदास जीवन दर्शन मन चंगा कटौती में गंगा नाटक मंचन किया गया।सन्त रविदास मेला जयंती समारोह में मोहम्मद अब्बास जैदी अध्यक्ष किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति बाराबंकी मोहम्मद आसिफ जिला अध्यक्ष किसान यूनियन युवामोर्चा श्रमिक जनशक्ति बाराबंकी चंदन कुमार वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व मानव संघ प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य द्वितीय सिद्धौर दीपक कुमार गौतम, भारत प्रसाद ,शिवम, देशराज गौतम, सतीश कुमार गौतम, संदीप गौतम, नत्थाराम गौतम, सूरज गौतम,रंजीत कुमार गौतम, आशाराम ,सन्त रमेश दास,हरीलाल बौद्ध, गुरु चरण लाल वर्मा,विष्णु कुमार शर्मा,सतीश गुप्ता तरंग चंद्रिका प्रसाद,जयचंद, प्रमोद, वीरेंद्र गौतम, सहित हजारों लोग मौजूद रहे।