कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ी जीत : अमित शाह

कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ी जीत : अमित शाह जम्मू-कश्मीर की पांचों लोकसभा सीट श्रीनगर, जम्मू, बारामूला, उधमपुर, अनंतनाग-राजौरी, में वोटिंग पूरी हो चुकी है. श्रीनगर में (38.49%), बारामूला में (59.1%), अंनतनाग-राजौरी (53%) में वोटिंग हुई, जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार की कश्मीर नीति जम्मू-कश्मीर में सफल मतदान से सही साबित हुई है, जहां अलगाववादियों ने भी “भारी” मतदान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले होंगे.

शाह ने कहा, एक बार विधान सभा चुनाव हो जाने के बाद, सरकार केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा बहाल करने का काम शुरू करेगी. उन्होंने आगे कहा, ”मैंने संसद में कहा है कि हम विधानसभा चुनाव के बाद राज्य का दर्जा देंगे.” उन्होंने कहा कि सब कुछ योजना के मुताबिक चल रहा है. अमित शाह ने तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि हमने परिसीमन प्रक्रिया पूरी कर ली है. क्योंकि परिसीमन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आरक्षण दिया जा सकता है. क्योंकि हमें आरक्षण देने के लिए सभी जातियों की स्थिति के बारे में जानना होगा. शाह ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव भी खत्म हो चुके हैं. आगे विधानसभा चुनाव भी होना है. हम सुप्रीम कोर्ट की समय सीमा से पहले प्रक्रिया पूरी कर लेंगे.”

Translate »