गायक उदित नारायण ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

वाराणसी। हिन्दी सिनेमा के जाने-माने पार्श्वगायक उदित नारायण ने रविवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। बाबा के दरबार में विधि-विधान से दर्शन पूजन के बाद उन्होंने पावन ज्योर्तिलिंग का जलाभिषेक किया। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद उदित नारायण काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता से आह्लादित दिखे।

मंदिर से लौट रहे उदित नारायण को देख ज्ञानवापी क्रासिंग पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने हर-हर महादेव के परम्परागत उद्घोष से उदित नारायण का स्वागत किया। प्रशंसकों का प्रेम देख उदित नारायण ने भी हाथ जोड़ पर अभिवादन किया। इस दौरान उनके इर्द-गिर्द सुरक्षा कर्मियों ने घेरा बना लिया था। दर्शन पूजन के बाद उदित नारायण होटल रवाना हो गये। वह फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज के बाद वाराणसी आए हैं। गदर-2 में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा पर फिल्माया गाना ‘मैं निकला गड्डी लेके’ एक बार फिर चर्चा में है। इस गाने को उदित नारायण और आदित्य नारायण ने अपनी आवाज दी है।

shailjanews: