रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हराया

लखनऊ। आईपीएल के 16वें सीजन का 43वां लीग मुकाबला लो स्कोरिंग जरूर रहा लेकिन मुकाबले में रोमांच पूरी तरह से सभी फैंस को देखने को मिला। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स से अपनी पिछली हार का हिसाब बराबर करते हुए 18 रनों से मैच को अपने नाम किया। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 19.5 ओवरों में 108 के स्कोर पर सिमट गई। आरसीबी के लिए गेंदबाजी में कर्ण शर्मा और हेजलवुड ने 2-2 अपने नाम किए।

कप्तान केएल राहुल का फील्डिंग के समय चोटिल होने की वजह से लखनऊ की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने काइल मेयर्स के साथ ओपनिंग में आयुष बडोनी को भेजा गया। आरसीबी ने लखनऊ को शून्य के स्कोर पर ही पहला झटका काइल मेयर्स के रूप में दिया जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद लखनऊ को 19 के स्कोर पर क्रुणाल पांड्या के रूप में दूसरा झटका लगा जो ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 14 के निजी स्कोर पर कोहली को अपना कैच थमा बैठे।

यहां से सभी को उम्मीद थी कि लखनऊ की टीम थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी करेगी। लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला और टीम को अगला झटका 21 के स्कोर पर आयुष बडोनी और उसके बाद 27 के स्कोर पर दीपक हुड्डा के रूप में चौथा झटका लगा। लखनऊ की टीम पहले 6 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 34 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी।

शुरुआती 4 विकेट जल्दी गंवाने के बाद लखनऊ की टीम के लिए इस मैच में वापसी करना काफी मुश्किल दिखाई देने लगा। टीम को 5वां झटका निकोलस पूरन के रूप में 38 के स्कोर पर लगा जो 9 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और कृष्णप्पा गौतम के बीच में छठे विकेट के लिए 22 गेंदों में 27 रनों की साझेदारी देखने को मिली।

इस साझेदारी के दम पर लखनऊ की टीम ने मैच में थोड़ा वापसी की। लेकिन 65 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस के पवेलियन लौटने के साथ आरसीबी ने मैच को पूरी तरह से अपनी तरफ मोड़ लिया। इसके बाद लखनऊ ने 66 के स्कोर पर कृष्णप्पा गौतम और उसके बाद 77 के स्कोर पर रवि बिश्नोई का विकेट भी गंवा दिया।

लखनऊ की टीम इस मुकाबले में 108 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गई और उसे 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी के लिए गेंदबाजी में कर्ण शर्मा और जोश हेजलवुड ने 2-2 जबकि हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वानिन्दु हसरंगा और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।

shailjanews: